Police,

ओडिशा के यूट्यूबर और ‘पाक जासूस’ ज्योति मल्होत्रा

 ओडिशा पुलिस ने पुरी के रहने वाले यूट्यूबर और ज्योति मल्होत्रा के बीच कथित संबंधों की जांच शुरू कर दी है, जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ‘ट्रैवल विद जेओ’ नामक यूट्यूब चैनल संचालित करने वाली हरियाणा के हिसार की निवासी मल्होत्रा सितंबर 2024 में जब पुरी आई थी तब यहां की एक महिला यूट्यूबर से संपर्क किया था। ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रमश: 3.77 लाख सब्सक्राइबर और 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं। वह कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी। पाकिस्तानी उच्चायोग के उक्त अधिकारी को 13 मई को भारत ने कथित तौर पर जासूसी में संलिप्त होने के कारण निष्कासित कर दिया गया था।    ओडिशा पुलिस ने अबतक पुरी की उस यूट्यूबर की पहचान उजागर नहीं की है जिसकी जांच की जा रही है।   पुरी की महिला यूट्यूबर के पिता ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को उनकी बेटी से पूछताछ की थी और कुछ जानकारी मांगी थी। मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम पुरी स्थित महिला के आवास पर पहुंची। 

Advertisement