Bolliwood

अजय देवगन और काजोल ने फिल्मोद्योग में माताओं के लिए आठ घंटे के काम का समर्थन किया

 कामकाज के मामले में कोई निर्धारित समय तय होने के लिए अभिनेता दंपती काजोल और अजय देवगन ने फिल्म शूंिटग के वास्ते आठ घंटे की पाली का बृहस्पतिवार को समर्थन किया विशेष रूप से कामकाजी माताओं के लिए। फिल्म ‘मां’ के ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर देवगन और काजोल से कामकाजी माताओं के लिए आठ घंटे की पाली की मांग पर उनकी राय पूछी गयी थी। काजोल ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ मुझे यह बात पसंद है कि हम कम काम कर सकते हैं।’’ देवगन ने कहा कि उद्योग में ‘ईमानदार’ फिल्म निर्माता आठ घंटे की ‘पाली’ के विचार पर गौर करने के लिए इच्छुक हैं। अभिनेता-निर्माता ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि यह (आठ घंटे की पाली की मांग) ठीक नहीं है । लोग इसे समझते हैं। अधिकतर ईमानदार फिल्म निर्माताओं को इस (मांग) से कोई समस्या नहीं होगी। 

Advertisement