Arrest

30 लाख लेकर फरार, भुज से किया गिरफ्तार

तिलक नगर थाना की पुलिस टीम ने 30 लाख रुपए लेकर दिल्ली से गुजरात फरार हुए एक आरोपी ड्राइवर को भुज में छापा मारकर गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान प्रिंस के रूप में हुई है, वह चंद्र विहार, निलोठी इलाके का रहने वाला है। वह पिछले 6 महीने से बिजनेसमैन के यहां ड्राइवर की नौकरी कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से 25 लाख 95 हजार 500 रुपए, दो सोने की अंगूठियां और नया मोबाइल बरामद कर लिया है। जो इसने चुराए गए पैसे से खरीदा।

15 मई को तिलक नगर पुलिस को चोरी के मामले की शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया कि उनके यहां काम करने वाला ड्राइवर 30 लाख रुपए लेकर भाग गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की। एसीपी तिलक नगर सुरेंद्र सिंह राठी की देखरेख में एसएचओ विनीत पांडे, सब इंस्पेक्टर सुनील मोर, हेड कांस्टेबल राजवीर और कांस्टेबल धनेश की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मामले की जांच शुरू की।

आरोपी के लोकेशन का पता लगाया और पुलिस गुजरात के भुज पहुंच गई। वहीं से उसे पकड़ा गया, उसके पास से करीब 26 लाख रुपए पुलिस ने बरामद करने में सफलता पाई। साथ ही करीब डेढ़ लाख रुपए की गोल्ड जूलरी भी पुलिस ने बरामद किया जो उसने चुराए गए रुपए से खरीदी थी।
 

Advertisement