थाना शास्त्री पार्क की टीम द्वारा हत्या के प्रयास का मामला सुलझाया गया
जिला: उत्तर-पूर्वी
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक – 21 मई 2025
•
• एक अभियुक्त गिरफ्तार
• अभियुक्त के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल एक चाकू बरामद
दिनांक 18.05.2025 को थाना शास्त्री पार्क में एक व्यक्ति के ऊपर चाकू से हमले की सूचना प्राप्त हुई थी| घटना के अनुसार सबी आलम नामक युवक पर तीन अज्ञात लड़कों द्वारा चाकू से हमला किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि जब सबी आलम गली नंबर 7 से गुजर रहा था, तब तीन लड़कों ने उसे बुलाया और अचानक उस पर चाकुओं से कई बार वार किया और फिर मौके से फरार हो गए। तत्काल एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को इलाज के लिए JPC अस्पताल ले जाया गया |
तद्नुसार भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(4)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई |
मामले में जांच के लिए निरीक्षक- मंजीत तोमर, थानाध्यक्ष शास्त्री पार्क के नेतृत्व में एक विशेष टीम जिसमें निरीक्षक हवा सिंह, SIs राजेन्दर, पारुल, रॉकी, HCs शिवराज, रोहित व Ct ग्यान सिंह शामिल थे का गठन किया गया। टीम ने श्री विक्रमजीत सिंह विर्क, ACP/सीलमपुर के मार्गदर्शन लगातार 3 दिनों तक क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों का विश्लेषण कर , सूचना संकलन, तथा मुखबिरों की मदद से साक्ष्य जुटाए और गुप्त सूचना के आधार पर कई जगहों पर दबिश दी। अंततः टीम ने एक संदिग्ध अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान कैफ पुत्र रहीस अहमद निवासी -बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क, दिल्ली, उम्र-18 वर्ष के तौर पर की गई|
विवेचना के दौरान आरोपी कैफ ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने साथियों के बारे में बतलाया और उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल एक चाकू बरामद किया गया| विस्तृत पूछताछ में आरोपी ने बताया बताया कि घायल शख्स सबी आलम के साथ इनका पुराना आपसी विवाद था |
मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं |
(आशीष मिश्रा) भा.पु.से.
उपायुक्त पुलिस,
उत्तर-पूर्वी जिला, दिल्ली|






