थाना दयालपुर की पुलिस टीम द्वारा एक बहुरुपिया गिरफ्तार|
जिला :उत्तर-पूर्वी
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक –
•
• ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में मोबाइल फ़ोन से लोगों को चालान का भय दिखाकर कर रहा था उगाही करने की कोशिश |
• आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल एक मोबाइल फ़ोन व कुछ नगदी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वर्दी व दिल्ली पुलिस का मोनोग्राम लगा मास्क बरामद किया गया |
• आरोपी के बरामद मोबाइल फ़ोन से उसकी ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में में फोटो भी मिली|
अपराध की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए श्री हरेश्वर वी. स्वामी, IPS, DCP/उत्तर-पूर्वी जिला के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिले की पुलिस सदैव तत्परता के साथ काम करती है तथा स्थानीय लोगों के साथ संपर्क में रहती है , इसी क्रम में आज दिनांक 15.05.25 को समय लगभग 11:47 बजे थाना दयालपुर सूचना मिली कि "भजनपुरा थाने के पास यू-टर्न पर, एक आदमी पुलिस वाला बनकर चालान काट रहा है”|
उक्त सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थानाध्यक्ष दयालपुर, इंस्पेक्टर परमवीर दहिया के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ मौके पर पहुँचा, जहाँ शिकायतकर्ता दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, ज़ोनल ऑफिसर - ASI रवि कुमार, थाना दयालपुर की QRT टीम समेत एक व्यक्ति के साथ मिले, जिसकी पहचान सोनू कुमार पुत्र हरबीर, निवासी राजपुर खंपो, जिला-बागपत, उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई|
ASI रवि कुमार ने बताया कि जब वो अपनी ड्यूटी पर थे तो उन्हें एक राह चलते ऑटो चालक ने सूचना दी थी कि एक आदमी, जो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में है, लोगों को ट्रैफिक पुलिस के नाम पर डरा-धमका कर उनसे पैसे वसूल रहा है। इसी सूचना पर ASI रवि कुमार पास में ही पेत्रोल्लिंग ड्यूटी पर तैनात थाना दयालपुर की QRT टीम समेत मौके पर पहुँचे, वहाँ उन्होंने एक व्यक्ति को नीली पैंट, सफेद शर्ट, नीले रंग की ट्रैफिक पुलिस की जैकेट तथा दिल्ली पुलिस का मोनोग्राम कढ़ा हुआ नीला मास्क पहने हुए देखा, जो लोगों को मोबाइल दिखाकर ट्रैफिक पुलिस के नाम पर चालान की धमकी दे रहा था। बातचीत के दौरान ASI को उस व्यक्ति पर शक हुआ और QRT टीम की सहायता से उसे तुरंत काबू किया गया। तत्पश्चात ASI रवि कुमार थाना दयालपुर को सूचने दी गई|
पकडे गए व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फ़ोन व कुछ नगदी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वर्दी व दिल्ली पुलिस का मोनोग्राम लगा मास्क बरामद किया गया | आगे की जांच में आरोपी के मोबाइल फ़ोन में उसके ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में फोटो भी मिले |
इस सन्दर्भ में थाना दयालपुर में सम्बंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जाँच की जा रही है|
प्राप्त तथ्यों और शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई चालू है|
(हरेश्वर वी.स्वामी) भा.पु.से.
उपायुक्त पुलिस,
उत्तर-पूर्वी जिला, दिल्ली






