Sindoor,up

अयोध्या में दंपति ने नवजात बेटे का नाम रखा ‘ sindoor

 पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर  के तहत की गई कार्रवाई से प्रेरित होकर अयोध्या में एक दंपति ने अपने नवजात बेटे का नाम sindoor‘ रखा है। अयोध्या के छावनी थाना क्षेत्र में स्थित पलिया शाहबादी गांव की निवासी सोनी कनौजिया ने गत सात मई को जिला अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। ‘ऑपरेशनंिसदूर’ में भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी से प्रेरित होकर सोनी और उसके पति राहुल कनौजिया ने अपने बेटे का नामंिसदूर रखने का फैसला किया। जिला अस्पताल के आयुष्मान वार्ड की स्टाफ नर्स मीरा गौतम ने पुष्टि की कि सात मई को पांच बच्चों का जन्म हुआ जिनमें कनौजिया का बच्चा भी शामिल है। राहुल ने अपने बेटे का नामंिसदूर रखने की प्रेरणा के बारे में बताते हुए कहा, ’‘ऑपरेशनंिसदूर’ के दौरान हमारे बलों द्वारा दिखाए गए साहस से मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। 

Advertisement