Dehradun ,news,

आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल

                    उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है। रचिता जुयाल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को अपना इस्तीफा सौंपा। अब इस पर राज्य शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद फाइल भारत सरकार को भेजी जाएगी।

रचिता जुयाल अपने  सख्त कार्यप्रणाली के लिए जानी जाती रही हैं। उन्होंने अब तक अपने कार्यकाल में कई अहम पदों पर कार्य किया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। एसपी विजिलेंस रहते हुए आईपीएस रचिता जुयाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की और कई ओहदेदारों को रिश्वत लेते हुए पकड़ कर जेल पहुंचाया।हालांकि, उनके इस्तीफे पर अभी शासन को अंतिम फैसला लेना है। इसके बाद आईपीएस रचित जुयाल की फाइल भारत सरकार को भेजी जाएगी।
आईपीएस रचिता जुयाल  फिल्म डायरेक्टर यशस्वी जुयाल से शादी की है। यशस्वी डांसर राघव जुयाल के भाई हैं।रचिता जुयाल और यशस्वी की लव स्टोरी कोविड से शुरू हुई थी। यशस्वी ने कोरोना की दूसरी लहर में  समाज सेवा की थी। जिसे देखकर रचित काफी प्रभावित हुईं थीं।

Advertisement